नरेंद्र मोदी का अंदाज, मोर झारखंडी जोहार

पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. बस इतना सुनने की ही देरी थी. हजारों लोग कोसो दूर पैदल चलकर जनसभा स्थल पहुंचे.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 9:15 PM

4 गुम 30 में पैदल मोदी की सभा की ओर जाते लोग

दुर्जय पासवान, गुमला

पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. बस इतना सुनने की ही देरी थी. हजारों लोग कोसो दूर पैदल चलकर जनसभा स्थल पहुंचे. यह मोदी को देखने, सुनने व मिलने का जज्बा था. कड़ी धूप के बाद भी लोगों के पांव नहीं रूके. कड़ी धूप में भी महिला, पुरुष, वृद्ध व युवा वर्ग लंबी पैदल यात्रा किये. कार्यक्रम स्थल बैजनाथ जालान कॉलेज के समीप खाली पड़े खेत में था. इसी रोड से होकर बरगांव जाया जाता है. सुरक्षा कारणों से गाड़ी से सिसई पहुंचने वाले लोगों को चार से 10 किमी दूर पहले ही रोक दिया गया. जिसे जहां जगह मिली. वे गाड़ी खड़ी किये. हालांकि, प्रशासन ने कई जगह पार्किंग जोन बनाया था. जहां लोगों ने अपनी गाड़ियों को खड़ी की. ऐसे, मोदी को देखने की उत्सुकता लिये कई लोग साइकिल व बाइक से सभा स्थल पर पहुंचे. जिसे जगह मिला. वे सभा स्थल के अंदर घुस आराम से कुर्सी पर बैठ गये. जिन्हें कुर्सी नहीं मिली वे खड़े रहे. दिन के 12.20 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराया तो लोग जोश में आ गये. जय श्री राम और नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का नारा लगने लगा. दिन के 12.30 बजे नरेंद्र मोदी सभा स्थल के मंच पर हाथ हिलाते हुए चढ़े. आम पब्लिक का अभिवादन करने के बाद मंच पर मौजूद भाजपा व आजसू नेताओं से मिले. बाबूलाल मरांडी ने नरेंद्र मोदी को विश्व धरोहर नवरत्नगढ़ की तस्वीर मोमेंटो स्वरूप भेंट की. दिन के 12.38 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू किया. इसके बाद वे बिना रूके. बिना पानी पीये, 32 मिनट तक भाषण दिये. अपने भाषण के दौरान वे देश की स्थिति, झारखंड के हालत, कांग्रेस, झामुमो, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले. हालांकि, उन्होंने अपना संबोधन में गुमला जिले का जिक्र किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत मोर झारखंडी जोहार से की. भाषण देने के बाद वे मंच पर मौजूद नेताओं से पुन: हाथ मिलाते हुए हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ गये. जब मोदी हेलीकॉप्टर पर चढ़कर आसमान में उड़े तो लोग हाथ हिलाकर उनका पुन: अभिवादन किया. इस दौरान पुन: नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी के नारों से सभा स्थल गूंज उठा. इधर, नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version