परमवीर अलबर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट कल से, तैयारी पूरी
गुमला स्पोर्टस सोसाइटी की बैठक हुई
: झारखंड, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ राज्य की 16 टीमें भाग लेगी. : प्रतियोगिता की सभी मैच अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगी. प्रतिनिधि, गुमला गुमला स्पोर्टस सोसाइटी की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष रोहित भगत ने की. बैठक में बताया गया कि 18 नवंबर से शुरू होने वाले परमवीर अलबर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट की पूरी तैयारी हो गयी है. 18 से 23 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी. इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओड़िशा राज्य की 16 फुटबॉल टीमें भाग ले रही है. सभी मैच परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगी. प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम तैयार है. आयोजन समिति के लोगों ने स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया है. रोहित भगत ने कहा कि गुमला फुटबॉल मैच अब खस्सी प्रतियोगिता तक सिमट कर रह गया है. अब तो नेशनल लेबल के खिलाड़ी खाली पैर खस्सी मैच खेल रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है. गुमला में किस प्रकार खेल का ह्रास हो रहा है. अब खिलाड़ी खस्सी मैच जीतते हैं तो हड़िया दारू पीने तक सिमट जाते हैं. पहले गुमला में बड़ी प्रतियोगिता होती थी. बाहर से कई टीमें आती थी. गुमला के बेहतर खिलाड़ियों को दूसरे राज्य के क्लब की टीम अपने साथ ले जाती थी. गुमला स्पोर्ट्स सोसाइटी के माध्यम से जिस प्रकार फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने की पहल किया गया है. यह सराहनीय है. 18 नवंबर से गुमला में फुटबॉल का महाकुंभ देखने को मिलेगा. उपाध्यक्ष मोहरलाल उरांव ने कहा है कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए हम सभी को राजनीति व धर्म से ऊपर उठकर काम करना होगा. सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करें. 18 से 23 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दो लाख 50 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख 80 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 35 हजार रुपये व चतुर्थ पुरस्कार 35 हजार रुपये है. इसके अलावा हर मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं हैट्रिक गोल मारने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जायेगा. रोहित भगत ने बताया कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर व बेस्ट स्ट्राइकर का भी पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर भोला चौधरी, तेंबू उरांव, रोहित उरांव विक्की, मदन साहू, सचिव नरेश उरांव, सह सचिव शंभू कुमार साहू, संजय उरांव, बसंत उरांव, उपाध्यक्ष कौशल साहू, मोहरलाल उरांव, रोशन मिंज, कोषाध्यक्ष महावीर उरांव, सह कोषाध्यक्ष मुकेश भगत, टूर्नामेंट इंचार्ज अमित एक्का, पतराज टोप्पो, सकलदीप सिंह, टेक्नीकल टूर्नामेंट इंचार्ज मनोज साहू, सुबीर कुजूर, रिजवान अली मुख्तार आलम सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
