परमवीर अलबर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

परमवीर अलबर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2025 9:09 PM

गुमला. गुमला स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से 18 नवंबर से शुरू होने वाले परमवीर अलबर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी हो गयी है. उदघाटन मैच 18 नवंबर को वाइएफसी गुमला बनाम बड़ा इलेवन के बीच दिन के 10 बजे से होगा. इसके बाद 11.40 बजे से शैली स्पोर्ट्स बनाम जशपुर फ्रेंडस क्लब के बीच मुकाबला होगा. इन दोनों मैच में जो टीमें जीतेगी. उनके बीच ढाई बजे से मुकाबला होगा. 19 नवंबर को पीके ब्रदर्स बनाम नव झारखंड बहुबाजार के बीच दिन के 10 बजे से मैच होगा. 11.40 बजे से एसटीसी संत इग्नासियुस गुमला बनाम जेएच 01 अक्षय स्पोर्टिंग के बीच मुकाबला होगा. 19 नवंबर को ही इन दोनों टीमों में जो मैच जीतेगी, वे दोनों टीमें ढाई बजे आपस में भिड़ेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहित भगत ने बताया कि 18 से 23 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी. इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओड़िशा राज्य की 16 फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं. सभी मैच परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होंगे. प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम तैयार है. आयोजन समिति के लोगों ने स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया है. इधर लंबे समय से बंद पड़े फुटबॉल प्रतियोगिता को पुन: जीवित करने की पहल की गयी है. बता दें कि कई सालों से इस प्रकार की प्रतियोगिता गुमला में नहीं हुई है. मोहरलाल उरांव ने कहा है कि प्रतियोगिता को लेकर लोगों में उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है