बचपन प्राइमरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

दुंदुरिया स्थित बचपन प्राइमरी स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 11:06 PM

30 गुम 5 में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे गुमला. दुंदुरिया स्थित बचपन प्राइमरी स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में कक्षा पांच की छात्रा आरोही गुप्ता ने नॉन न्यूटोनियन फ्लूइड व एंजल कुमारी, मानवी प्रिया और आशी मिश्रा ने वाटर डिस्पेंसर बनाया. अमृत अर्णव ने फायर एक्सटिंग्विशर का मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. वहीं कक्षा छह की उन्नति उरांव के ऑर्गेनिक फार्मिंग और भविष्य के विकास से संबंधित मॉडल बनाया. कक्षा दो की कृतिका कुमारी ने पृथ्वी की गति और विकास को दर्शाया, जबकि स्तुति उरांव ने हाथों की संरचना का मॉडल, कक्षा तीन की भाव्या तीसा ने वाटर साइकिल और आल्या ने सोलर सिस्टम के मॉडल से सभी को प्रभावित किया. तेजस द्वारा प्रस्तुत पोर्टेबल कूलर और फैन जैसे कई अन्य रोचक मॉडलों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर गिरि ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी सामान्यतः कक्षा 6 से शुरू होती है, लेकिन विद्यालय बच्चों को कक्षा एक या दो से ही ऐसी गतिविधियों में शामिल करता है. इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को आसानी से कर सकें और उनमें विज्ञान की समझ के साथ-साथ बोलने की क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके. मौके पर एचएम अनुषा कुजूर समेत शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है