शहर के 22 वार्डों में लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
बज्म-ए-रब्बानी ट्रस्ट व नगर परिषद द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन के तहत लगेगा शिविर
गुमला. बज्म-ए-रब्बानी ट्रस्ट व नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन ने स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सक, दवाएं व सहकर्मी प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन से मुलाकात कर मांग की है. कमेटी ने सीएस को बताया कि नगर परिषद के सभी 22 वार्डों में छह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करने की योजना है. बरसात के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों से रक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना बनायी गयी है. शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार, खांसी आदि सभी मरीजों की जांच व दवा निःशुल्क वितरण किया जायेगा. स्वास्थ्य जांच शिविर विभिन्न वार्डों में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की जायेगी, जिससे उक्त वार्ड के निवासी अपनी कई बीमारियों की निःशुल्क जांच करा सकेंगे. तिथिवार आयोजित होने वाले जांच शिविरों के लिए एक चिकित्सक, तीन स्टाफ नर्स व सरकार के माध्यम से सप्लाई होने वाली जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गयी. सिविल सर्जन ने बज्म-ए-रब्बानी ट्रस्ट और जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन की सराहना करते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही. मौके पर विमला देवी व ट्रस्ट के अध्यक्ष फिरोज अली रब्बानी, स्टेट सेक्रेटरी शादाब रब्बानी, जिला सचिव साहेब रब्बानी, तहसीन रब्बानी, रागिब रब्बानी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
