बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन बंद किया गया है : शिव कुमार

बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन बंद किया गया है : शिव कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 9:22 PM

गुमला. हिंडालको कंपनी के विरुद्ध ऑल बॉक्साइट माइंस जनाधिकार संघर्ष समिति गुमला की बैठक आदर के मलगो के समीप हुई. समिति के संरक्षक शिवकुमार भगत ने कहा कि हिंडालको कंपनी के बिमरला माइंस क्षेत्र में मूलभूत व बुनियादी सुविधाएं बहाल करने को लेकर 18 सूत्री मांग पत्र कंपनी और प्रशासन को सौंपा गया था. लेकिन किसी तरह की कोई पहल कंपनी द्वारा नहीं की गयी. इसके बाद प्रस्तावित किये गये परिवहन कार्य बंद करने को लेकर बिमरला खनन क्षेत्र के सभी बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया गया है. बिमरला समेत कई खनन क्षेत्र में हिंडाल्को कंपनी द्वारा माइनिंग क्षेत्रों में सरकार से एग्रीमेंट के हिसाब से विकास करना था लेकिन किसी भी तरह की कोई पहल और बुनियादी सुविधा शिक्षा, पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क का लाभ खनन क्षेत्र के लोगों को नहीं दिया गया. यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम कंपनी द्वारा किया गया है. पूर्व में घाघरा थाना में कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 18 सूत्री मांग को लेकर जल्द कंपनी विचार करेगी, लेकिन किसी भी तरह की कोई पहल नहीं गयी. इसके बाद परिवहन कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है आने वाले समय में अन्य बॉक्साइट खनन क्षेत्र के परिवहन कार्य को भी बंद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है