बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
गुमला. गुमला प्रखंड के डेवीडीह के समीप मंगलवार की रात 7.30 बजे बाइक व साइकिल में टक्कर हुई, जिसमें टोटो गांव निवासी 50 वर्षीय अतिकुल रहमान की मौत हो गयी. जबकि फट्टी नावाडीह निवासी 24 वर्षीय परमेश्वर एक्का घायल है. उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार परमेश्वर एक्का अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था, जबकि अतिकुल रहमान साइकिल से था. इस दौरान दोनों आपस में टकरा कर घायल हो गये. राहगीर मोहम्मद बाबर आलम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान अतिकुल रहमान की मौत हो गययी. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
कुआं में डूबने से युवती की मौत
गुमला. बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी अंकुरी निवासी युवती फुलमनी लकड़ा की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह पानी भरने कुआं पर गयी थी, तभी गिर गयी. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. इसलिए उसे कोई मदद नहीं मिली. जब परिजन घर लौटे और फुलमनी की तलाश की तो उसका शव कुएं से मिला.
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
चैनपुर. कुरूमगढ़ पुलिस ने महिला से मारपीट करने के आरोपी लुरू गांव निवासी सुधु मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बीते दिनों युवक ने एक महिला से मारपीट की थी.
खलिहान में लगी आग
गुमला. शहर के बेहराटोली निवासी अमित की खलिहान में रखे पुआल में आग गयी. इसमें पुआल जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पर दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
