सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
बिशुनपुर. गुरदरी थाना के टुटुवा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर बुलेट सखुआ के पेड़ से जा टकराया, जिसमें बुलेट चालक चैनपुर निवासी समीर बड़ा (30 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार चोटोंग पाट निवासी बिपिन असुर (28 वर्ष) का पैर टूट गया. बताया जा रहा है कि समीर बड़ा पिछले कुछ सालों से घाघरा में घर बना कर रह रहा था. अचानक अपने दोस्त विपिन असुर का गांव जाने के लिए वे लोग बुधवार को निकले और टुटुवा मोड़ के समीप बुलेट से चालक नियंत्रण खो बैठा और बुलेट सड़क किनारे सखुआ के पेड़ से जा टकराया. घटना के बाद चिरोडीह माइंस के एंबुलेंस दोनों को अस्पताल लाया गया.
कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल, रिम्स रेफर
बसिया. कुम्हारी-सिसई मुख्य पथ पर चुटिया नदी पुल पर बुधवार की अहले सुबह तीन बजे एक कार चालक ने अनियंत्रित होकर पुल को ठोकर मार दी. दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त होते हुए बगल स्थित खेत में पलट गयी. इसमें कार चालक तुमडेगा सिमडेगा निवासी मानुवेल एक्का (46) व उसका भाई विजय एक्का (50) घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
