10 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, जेल

ओड़िशा से पलामू ले जाया जा रहा था गांजा

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2025 8:45 PM

बसिया. बसिया पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान कोनबीर रेफरल अस्पताल के समीप स्थित सरहुल अखाड़ा के पास से पाटन गांव निवासी आशुतोष कुमार मिश्रा (45) को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ बसिया नजीर अख्तर ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे बसिया थाना की गश्ती टीम कोनबीर की ओर निकली थीं. इस दौरान सरहुल अखाड़ा के पास एक व्यक्ति रांची-सिमडेगा मुख्य सड़क के किनारे खड़ा देखा. उसके पास एक प्लास्टिक बोरा था. व्यक्ति से जब पदाधिकारी ने पूछा कि बोरा में क्या है, तो व्यक्ति द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया और भागने लगा. उसे पुलिस गश्ती दल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. थाना ले जाकर जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने अपना नाम आशुतोष कुमार मिश्रा (45), ग्राम- कररकला, थाना- पाटन, जिला- पलामू बताया. वहीं उसके पास रखे बोरे से पांच पैकेट में कुल 9.93 किलोग्राम गांजा मिला. गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि आशुतोष कुमार मिश्रा एक पैर से अपंग है और लगड़ा कर चलता हैं. वह ओड़िशा के झारसुगड़ा से गांजा लेकर अपने घर जा रहा था. छापेमारी दल में गठित टीम में एसडीपीओ नजीर अख्तर, थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति समेत पुलिस जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है