11 शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान

11 शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2025 10:01 PM

घाघरा. घाघरा प्रखंड में सोमवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें वृद्धा पेंशन से संबंधित पांच, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित दो, आवास से संबंधित एक, दिव्यांग पेंशन से संबंधित तीन, मंईयां सम्मान योजना से संबंधित एक व मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित एक शिकायत थी. शिविर के दौरान तत्परता से कार्रवाई करते हुए 11 शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि दो शिकायतें इन प्रोसेस श्रेणी में रखी गयीं. इस दौरान किसी भी शिकायत को जिला स्तर पर अग्रसारित करने की आवश्यकता नहीं पड़ी. जिला प्रशासन द्वारा जन शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं.

नन बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की ऑनलाइन बैठक आज

गुमला. नन बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की प्रमंडल स्तरीय ऑनलाइन बैठक 12 अगस्त की सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी. यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर बसंत बड़ाइक ने कहा कि बैठक में सितंबर माह से 15 नवंबर तक राज्य स्तर पर होने वाली जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी करने, ज्यादा से ज्यादा सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, पल्स, वेलफेयर, इत्यादि दर्जनों-दर्जन नन बैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे के जल्द भुगतान की मांग को लेकर जमाकर्ता को जोड़ने व 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती के अवसर पर रांची पुराना विधानसभा स्थित विधायक क्लब में आयोजित राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन को सफल बनाने के अलावे कई विषयों पर बातचीत की जायेगी. बैठक में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह मुख्य रूप से भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है