सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा राशि दें : डीसी

एनसीओआरडी, गुमला कारा, खनन विभाग व सड़क सुरक्षा समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2025 8:59 PM

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एनसीओआरडी, गुमला कारा, खनन विभाग व सड़क सुरक्षा समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. एनसीओआरडी की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले में अवैध रूप से नशीले पदार्थों पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि स्कूल व कॉलेजों के 100 गज के अंतराल में लगी दुकानों में किसी भी प्रकार के तंबाकू, गुटखा, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री निषेध है. स्कूल व कॉलेजों के आसपास के दुकानों की जांच कर नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें. उपायुक्त ने नशीले पदार्थों की लत विद्यार्थियों को नहीं लगे. इसके लिए नियमित रूप से जांच व आवश्यक छापेमारी करने का निर्देश दिया. सड़क सुरक्षा की समीक्षा में उपायुक्त ने बीते एक वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं व उनके कारणों की समीक्षा की. इसमें उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि मृतकों के परिजनों को इंश्योरेंस की राशि व आपदा प्रबंधन समिति से मिलने वाली मुआवजा राशि भी दिलाने में सहयोग करें. उपायुक्त ने राजकीय पथ प्रमंडल को बसिया रोड के टूटे हुए गार्डवाल को यथाशीघ्र लगाने का निर्देश दिया. जिला खनन टास्क फोर्स समिति की समीक्षा में उपायुक्त ने समिति को जिले में अवैध माइनिंग पर नजर रखने व छापेमारी करने का निर्देश दिया. गुमला कारा की समीक्षा में उपायुक्त ने कारा अंतर्गत आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने व कारा अंतर्गत सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, एसडीओ गुमला राजीव नीरज, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, एसडीओ चैनपुर, सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीएसपी गुमला, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक गुमला, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, कार्यपालक अभियंता राजकीय पथ प्रमंडल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है