रायडीह में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गयी शोभायात्रा
रायडीह में ख्रीस्त राजा पर्व पर निकाली गयी शोभायात्रा
रायडीह. मांझाटोली पल्ली में ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया. संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली में विशेष प्रार्थना के बाद संक्रमेंत के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा चर्च परिसर से निकल कर नेशनल हाइवे मार्ग से होते हुए जय किसान उवि मांझाटोली तक पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान पूरे मार्ग में ख्रीस्त हमारा राजा है और प्रभु ख्रीस्त की जय के जयघोष गूंजते रहे. जय किसान उवि पहुंचने के बाद विशेष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. अनुष्ठान के मुख्य अधिष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर सामुएल कुजूर थे. मिस्सा अनुष्ठान के बाद विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित फादर सिप्रियन कुजूर ने कहा कि प्रभु ख्रीस्त प्रभुओं के प्रभु और राजाओं के राजा हैं. वे हमारे हृदयों में राज करते हैं और मानवता को पापों से उबारने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए. उन्होंने हम पापियों के लिए स्वयं का बलिदान देकर प्रेम व क्षमा की अनंत मिसाल पेश किया. इस कारण वे सचमुच हमारे राजा हैं. मौके फादर जॉन डुंगडुंग, फादर रिमिश, फादर पौलिनुस, फादर इग्नासियुस समेत फातिमा जंसिता किंडो, पुष्पा बाड़ा, अनूप फ्रांसिस कुजूर, अनुज लकड़ा, अमृत एक्का, अनूप बाड़ा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
