अब क्रिकेट खेल में आगे बढ़ रहा है गुमला : सांसद
द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-टू शुरू
गुमला. गुमला जिला खेल नगरी है. यहां फुटबॉल, हॉकी, एथलीट समेत कई खेलों में खिलाड़ी राज्य से लेकर देश तक का नाम रोशन कर रहे हैं. परंतु अब क्रिकेट खेल में भी गुमला तेजी से आगे बढ़ रहा है. उम्मीद है आने वाले समय में गुमला के क्रिकेटर इंडिया टीम में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे. उक्त बातें सांसद सुखदेव भगत ने कही. वे शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट मैच के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ दुधिया रोशनी में हुआ. सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि मैं मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तमाम पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं. इनके प्रयास व मेहनत से गुमला में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस प्रकार तेलंगा खड़िया स्टेडियम को सजाया गया है. यह गुमला में खेल के प्रति जुनून को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मेरे तरफ से खेल व खिलाड़ियों को आगे ले जाने के लिए जितना संभव होगा. मैं प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि गुमला में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे मजबूत हो. गुमला को पर्यटक क्षेत्र में कैसे पहचान मिले. गांवों तक कैसे पक्की सड़क पहुंचे. इसके लिए मैं प्रयासरत हूं. मैं गुमला के युवाओं खासकर खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि आप नशापान से दूर रहें, तभी आगे बढ़ सकते हैं. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. साइबर क्राइम के प्रति खुद भी और लोगों को जागरूक करें. संचालन दुर्जय पासवान ने किया. कार्यक्रम में आलोक साहू, राजनील तिग्गा, चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, सुमित चीनू साबू, शमी, संतोष झा, मनोज मिश्रा, बाघंबर ओहदार, सुभाष कुमार, त्रिभुवन निराला, संजय गुप्ता, रोहित उरांव विक्की, दीपक वर्मा काजू, भोला चौधरी, बबलू वर्मा, मुकेश कुमार साहू, रूपेश कुमार भगत, दीपक कुमार गुप्ता, उपेश पांडे, अंकित उरांव, अखिलेश कुमार, केतन कुमार, विजय नायक, मुकेश पांडे, कौशिक सिन्हा, आकाश पुरी, पंकज कुमार साहू, चंदन सिंह, ज्ञान भगत, लव सिंह, राजीव सिंह, कुंदन राय, अंकित विश्वकर्मा, विकास कोहली, विकास कुमार, विकास पासवान, दीपक उरांव, आशीष उरांव, मधु कुमार, मो तामजीम, राहुल राम, राहुल पासवान, अमित कुमार, आनंद कुमार, गुलशन, सूरज राम, एकलव्य उरांव, सुभाष उरांव, रिषभ सिंह गोली, अंकित कुमार, अविनाश पन्ना, अभय, मनीष, पंकज कर्ण, श्रीकांत शुक्ला, कुणाल शुक्ला, दीपक कुमार, मनीष केशरी, लालू सिंह, आकाश आनंद, पुनीत सोनी मिक्की, शमलेश शर्मा, मो सारिक, मिलटन साहू, रामाकांत साहू, संतोष सिंह, करण सिंह, मंजूर आलम, शेखर कुमार, सुनील उरांव, शशि, विनीत, सत्यम चौरसिया मौजूद थे.
गुमला में खेल के प्रति जुनून है : राधामोहन
विशिष्ठ अतिथि होटल सभेकर, आंगोर व अंकित बजाज शोरूम के मालिक राधामोहन साहू ने कहा कि गुमला के युवाओं ने जिस प्रकार क्रिकेट का एक बड़ा आयोजन गुमला में किया है. निश्चित रूप से यह गुमला में खेल के प्रति जुनून दिखता है. उम्मीद है कि आने वाले समय में गुमला क्रिकेट खेल में तेजी से आगे बढ़ेगा. आप लोग खेल में ईमानदारी व अनुशासन का परिचय दें.सीजन थ्री का आयोजन और बड़ा हो : दीपनारायण
नप गुमला के पूर्व अध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा है कि गुमला के युवा खिलाड़ियों ने मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के माध्यम से एक बड़ा आयोजन कर सभी बड़े लोगों को आइना दिखाने का काम किया है. इस प्रकार के आयोजन से गुमला में खेल का माहौल बनता है. आनेवाले समय में भी इस प्रकार का आयोजन होता रहे. उम्मीद है. क्रिकेट सीजन-थ्री जब हो, तो इससे बड़ा आयोजन हो और इसमें दूसरे राज्य के खिलाड़ी भी भाग लें.इन टीमों ने जीता मैच
बसिया प्रखंड की लसिया टीम ने जगुआर सीसी को हरायाब्रदर एफसी गुमला ने एमसीसी गुमला की टीम को हरायालसिया रोशन सीसी ने सदर इलेवन गुमला को हरायातरुण सीसी ने गुमला टाइंटस को हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये
टीसीसी गुमला जिला ने खूंटी क्रिकेट क्लब को हरायाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
