पेंशनरों को ऑफलाइन दस्तावेज जमा करने के लिए बाध्य नहीं किया जाये : द्वारिका मिश्र

जिला पेंशनर समाज के प्रवक्ता द्वारिका मिश्र सुमन ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के कुछ शाखाओं द्वारा पेंशनधारकों/पारिवारिक पेंशनधारकों से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किये जाने के बाद भी ऑफलाइन दस्तावेज जमा कराने पर आपत्ति जतायी है.

By VIKASH NATH | November 9, 2025 5:10 PM

9 गुम 1 में द्वारिका मिश्र गुमला. जिला पेंशनर समाज के प्रवक्ता द्वारिका मिश्र सुमन ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के कुछ शाखाओं द्वारा पेंशनधारकों/पारिवारिक पेंशनधारकों से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किये जाने के बाद भी ऑफलाइन दस्तावेज जमा कराने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों भारतीय स्टेट बैंक में जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल रुप में जमा करने को लेकर जागरूक करते हुए इसके बारीकियों की विस्तृत जानकारी साझा की गयी है. उक्त संवाद कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ पेंशन टू पेंशनर्स वेलफेयर राकेश कुमार व एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा स्पष्ट जानकारी दी गयी है कि जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन सबमिट किये जाने के पश्चात बैंक की शाखाओं में ऑफलाइन दस्तावेज जमा कराने का कोई औचित्य नहीं है. अगर ऐसा होता है, तो फिर डिजिटलीकरण का क्या मायने रह जाता है. उन्होंने कहा कि वयोवृद्ध व रोगग्रस्त पेंशनभोगियों को विभिन्न बैंकों में ऑफलाइन दस्तावेज जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बैंक प्रबंधकों से अपील की कि पेंशनधारकों के द्वारा डिजिटली जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किये जाने के पश्चात ऑफलाइन दस्तावेज जमा कराने के लिए बाध्य नहीं किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है