योजनाओं की जानकारी जरूरी : फादर अगस्तुस
योजनाओं की जानकारी जरूरी : फादर अगस्तुस
गुमला. नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना पीएइ मेमोरियल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला व एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्राचार्य फादर अगस्तुस एक्का ने कहा कि युवाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे स्वयं के साथ समाज के विकास में भी योगदान दे सके. वहीं मुख्य वक्ता को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल रंजन गुप्ता व सहायक प्राध्यापक मित कुमार ने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया, पीएम कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की उपयोगिता व लाभ के बारे में बताया. इससे पूर्व कॉलेज के विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया. संचालन डॉ पुष्पलता डुंगडुंग ने किया. कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अब्दुल फारूक, विश्वेश्वर मुंडा, अमन दास, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अंजना कुजूर आदि शामिल थे.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय बिशुनपुर में बुधवार को मंडल अध्यक्ष जगत ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी उदघोष करते चल रहे थे. भाजपा नेता भिखारी भगत ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाना है. यह यात्रा भारतीय स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझने और लोगों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए आयोजित किया गया था. यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. तिरंगा यात्रा में महेंद्र भगत, केदार साहू, अजीत उरांव, अभिषेक रंजन सिंह, चंदन सिंह, जीसू उरांव, बीपा उरांव, ढहरू उरांव, दीपक उरांव, फुलचंद उरांव, गोपाल साहू, ज्ञान सिंह, अनीश सिंह, संजय राज आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
