सरहुल जुलूस एक अप्रैल को, 50 हजार लोग होंगे शामिल

गुमला शहर में 11 सरना स्थलों पर होगी पूजा, जुलूस दिन के दो बजे से शुरू होगा

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2025 9:05 PM

गुमला. गुमला शहर में एक अप्रैल को सरहुल जुलूस निकाला जायेगा. इस वर्ष सरहुल जुलूस में अबीर व नशापान पर पाबंदी रहेगी. जुलूस में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. गुमला में 11 सरना स्थलों पर पूजा होगी. सरहुल जुलूस दिन के दो बजे से शुरू होगा और रात आठ बजे तक समाप्त हो जायेगा. गुमला में सरहुल जुलूस की परंपरा रही है कि शांतिपूर्ण व अनुशासन तरीके से जुलूस निकाला जाता है. जुलूस में अबीर की जगह फूलखोसी का उपयोग किया जायेगा. केंद्रीय सरहुल संचालन समिति गुमला के सचिव दीपनारायण उरांव ने कहा है कि प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव व सास्कृतिक जुलूस गुमला में धूमधाम से निकाला जायेगा, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. साथ ही जुलूस में शामिल होने वाले सभी दलों को दिशा निर्देश जारी किया गया है कि जुलूस में अबीर का कोई उपयोग नहीं करेंगे. उसके स्थान पर फूलखोसी का उपयोग होगा. इधर, दुंदुरिया सरना, उरांव सरना क्लब दुंदुरिया, गुमला सरना पालकोट रोड, वन विभाग कॉलोनी, चेटर गुमला, सरहुल नगर करमटोली, मुरली बगीचा गुमला, शास्त्री नगर गुमला, शांति नगर गुमला, आदर्श नगर ढोढरीटोली व पुग्गू दाउद नगर. इधर, जुलूस उरांव क्लब दुंदुरिया से प्रस्थान करेगा, जो थाना चौक, चैनपुर चौक, मेन रोड, टावर चौक, पालकोट रोड, झंडा पूजा स्थल, पाट पूजा स्थल से सिसई रोड, टावर चौक, थाना रोड होते हुए पुन: उरांव क्लब दुंदुरिया पहुंच समाप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है