भाभी की गाली और ताने से परेशान विलियम ने किया ऐसा काम, पहुंच गया जेल

Murder in Gumla: गुमला जिले के बसिया प्रखंड में एक महिला की उसके देवर ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी विलियम हेमरोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भाभी की हत्या के बाद उसके चेहरे पर सिकन तक नहीं थी. उससे पुलिस ने हत्या का कारण पूछा, तो उसने बताया कि उसकी भाभी उसके साथ गाली-गलौज करती थी और ताने मारती थी. इससे वह परेशान हो गया था.

By Mithilesh Jha | August 17, 2025 9:20 PM

Murder in Gumla: गुमला के बसिया प्रखंड में भाभी के गाली-गलौज और ताने से परेशान देवर ने अपनी भाभी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बसिया थाना क्षेत्र के कुरडेग गांव की है. कुरडेग गांव निवासी सिमरेन हेमरोम ने बसिया थाने में आवेदन देकर अपने छोटे भाई विलियम हेमरोम (20) पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

अरुणा हेमरोम के पति ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

मृतका अरुणा हेमरोम (40) के पति सिमरेन हेमरोम ने थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि हथौड़े से मारकर मेरी पत्नी अरुणा हेमरोम (40) की हत्या उसके छोटे भाई विलियम हेमरोम ने कर दी. उसने कहा, ‘16 अगस्त शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे जब मैं लकड़ी लाने के लिए जंगल की ओर गया था. तभी मेरा बेटा हर्षित असीम हेमरोम दौड़ते हुए मेरे पास आया. बताया कि मेरी पत्नी अरुणा हेमरोम (40) को मेरे भाई विलियम हेमरोम (20) ने हथौड़े से सिर पर वार करके हत्या कर दी है.’

Murder in Gumla: चूल्हे के पास खून से लथपथ पड़ा था शव

उसने बताया, ‘जानकारी के बाद मैं दौड़ते-दौड़ते घर आया, तो देखा कि मेरी पत्नी घर में चूल्हा के पास खून से लथपथ पड़ी है. उसे छूने पर पता चला कि मेरी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद इसकी सूचना बसिया थाने को दी.’ सिमरेन हेमरोम ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेजा

घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. कुरडेग पहुंचकर आरोपी विलियम हेमरोम को गिरफ्तार करते हुए रविवार को गुमला जेल भेज दिया. थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी भाभी हमेशा उसके साथ गाली-गलौज करती थी, जिससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

आरोपी के चेहरे पर नहीं थी सिकन

आरोपी विलियम हेमरोम जेल जा रहा था, लेकिन उसके चेहरे पर सिकन तक नहीं थी. उसे देख कर लग रहा था, मानो उसने बहुत बड़ा काम किया है. उधर, पत्नी की हत्या के बाद सिमरेन हेमरोम सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीते, तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल

CP RadhaKrishnan: उपराष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का झारखंड कनेक्शन

Viral Video: वीडियो देख थम जायेंगी सांसें, पेड़ पर लटके युवक पर झपटे 2-2 बाघ

दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस