मोटिया मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
मोटिया मजदूर ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
गुमला. गुमला शहर से सटे फसिया नदीटोली निवासी राहुल राम (22) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया मृतक राहुल राम एफसीआइ गोदाम में मोटिया मजदूर था. मंगलवार की वजह से वह पूजा पाठ किया था. इस कारण मंगलवार को वह गोदाम नहीं गया था. वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था. परिजनों ने बताया कि फसिया नदीटोली स्थित हमारे पुराने घर के बगल में ही हमारा नया मकान बन रहा है. वहीं पर बांस लगा हुआ है. उसी में उसने गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या क्यों की है. इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि शव को सदर अस्पताल गुमला के शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस को सूचना दी गयी है. बुधवार की सुबह पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
सड़क हादसे में दो घायल, रेफर
डुमरी. रजावल अंबाटोली गांव के समीप सोमवार की देर रात बाइक से अनियंत्रित होकर बिजली खंभा से टकरा कर दो बाइक सवार युवक घायल हो गये. घायलों में अकासी पकरीटोली निवासी अमन किंडो (25) और अंजन लकड़ा (20) शामिल हैं. घटना की सूचना पर प्रमुख जीवंती एक्का, मुखिया प्रदीप मिंज व समाजसेवी विकास लकड़ा घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को डुमरी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा ने घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
