मनरेगा ऑपरेटर की सड़क हादसे में मौत
टोटो निवासी विकास गुप्ता विक्की स्वतंत्र पत्रकार भी थे
टोटो. गुमला सदर प्रखंड के टोटो में बाइक की चपेट में आने से घाघरा प्रखंड के मनरेगा ऑपरेटर विकास गुप्ता विक्की की मौत हो गयी. टोटो निवासी विकास स्वतंत्र पत्रकार भी थे. साथ ही सोशल मीडिया में भी सक्रिय रहते थे. विकास की मौत से घाघरा व टोटो में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब छह बजे ट्रिपल बाइक सवार ने घूमने के लिए निकले 27 वर्षीय विकास गुप्ता को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर फेंका गये, जबकि विकास गुप्ता भी बाइक के धक्के से दूर जा फेंकाया. इस दौरान ऑपरेटर विकास गुप्ता व बाइक सवार सोनू लोहार को गंभीर चोट लगी. जबकि अन्य दो युवकों को मामूली चोट लगी थी, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गये. इस दौरान स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल विकास गुप्ता को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में देर रात को विकास गुप्ता की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार सोनू लोहार को टोटो पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घाघरा ब्लॉक के मनरेगा विभाग में कार्यरत गुमला के टोटो निवासी विकास गुप्ता की मौत से प्रखंड व अंचल प्रशासन समेत घाघरा में शोक की लहर है. इधर रविवार को बीडीओ दिनेश कुमार टोटो स्थित विकास के घर पहुंच बीडीओ ने मृतक के परिवार को ढाढस बंधाया और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. विकास गुप्ता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार डेवीडीह नदी में किया गया. मौके पर प्रमोद गुप्ता, अमित कुमार, विवेक साहू, आलोक सेन, ज्योति लाल महतो, शीतल सिंह, राजू उरांव, नीतीश कुमार, प्रमोद उरांव, निर्मल उरांव, सत्येंद्र उरांव, अग्नि उरांव, यशमनी देवी, रानी कुमारी, विनोद उरांव, राजकुमार कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
