गुमला में दोस्त की नाबालिग बहन से ट्रक में दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

उस ट्रक में उसका दोस्त चिंगरी नवाटोली निवासी इमानुएल लकड़ा भी मौजूद था. ट्रक में मुझे चढ़ाने के बाद कलिंदर ने अपने से कहा कि दोस्त गाड़ी चलाओ. चलते ट्रक में कलिंदर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. वह ट्रक में मुझे कुजाम माइंस ले गया. रास्ते में उसने कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया.

By Mithilesh Jha | November 20, 2023 7:09 PM

गुमला जिले के घाघरा प्रखंड की नाबालिग लड़की से उसके भाई के दोस्त ने अपने गुरु के साथ मिलकर ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया. दोनों आरोपियों को बिशुनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को दोनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता ने बिशुनपुर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि लोहरदगा जिले के बगड़ू निवासी ट्रक ड्राइवर कलिंदर कच्छप वर्तमान में घाघरा थाना क्षेत्र में मेरे घर के बगल में रहता है. मेरे बड़े भाई से उसकी दोस्ती है. इस क्रम में वह मेरे घर आया-जाया करता था. इसी वजह से हम दोनों की जान-पहचान हो गई. वह मोबाइल पर मुझसे बात भी करता था. मैं दीपावली पर्व की वजह से 13 नवंबर को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी स्थित अपनी नानी के घर गई थी. 14 नवंबर की शाम मुझे कलिंदर फोन कर रहा था. उसने बार-बार फोन करके मुझसे कहा कि वह मुझे बॉक्साइट माइंस घूमने ले जाएगा. उससे मिलने के लिए जब मैं सड़क पर पहुंची, तो उसने मुझे जबरन ट्रक में बिठा लिया. उस ट्रक में उसका दोस्त चिंगरी नवाटोली निवासी इमानुएल लकड़ा भी मौजूद था. ट्रक में मुझे चढ़ाने के बाद कलिंदर ने अपने से कहा कि दोस्त गाड़ी चलाओ. चलते ट्रक में कलिंदर ने मेरे साथ दुष्कर्म किया. वह ट्रक में मुझे कुजाम माइंस ले गया. रास्ते में उसने कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया.

वापसी में कलिंदर के चेले ने भी किया बलात्कार

कुजाम पहुंचने पर लड़की ने बार-बार कलिंदर से निवेदन किया कि उसे उसकी नानी के घर बनारी पहुंचा दे, लेकिन उसने एक न सुनी. इस दौरान कलिंदर ने लड़की के साथ मारपीट भी की. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने बार-बार अनुनय-विनय किया, तो कलिंदर ने अपने दोस्त इमानुएल को बनारी छोड़ देने की बात कही. कुजाम से घर आने के दौरान उसके दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की को बनारी छोड़ गया. तब जाकर वह अपने घर घाघरा पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसने कहा कि कई बार उसके साथ दुष्कर्म हुआ, इसलिए उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. सो वह तत्काल थाना नहीं पहुंच सकी. रविवार को उसने थाना में अपना बयान दर्ज कराया.

Also Read: पीड़ित महिलाओं-युवतियों को न्याय दिलाने में झारखंड पुलिस फेल, बलात्कार और पोक्सो एक्ट के कई आरोपी बरी

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इधर, पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद बिशुनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बॉक्साइट ट्रक के ड्राइवर एवं उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस ट्रक को भी जब्त कर लिया है, जिसमें दोनों ने लड़की से बलात्कार किया था. आरोपियों से पूछताछ के क्रम में उन दोनों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की स्वीकारोक्ति के बाद दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने नहीं माना विवाहिता के दूसरे पुरुष से शारीरिक संबंध को बलात्कार, जानें क्या है पूरा मामला

Next Article

Exit mobile version