नाबालिग से दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:13 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड की कुलूकेरा पंचायत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के साथ गांव के स्कूल में दुष्कर्म की घटना घटी है. इससे आक्रोशित परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पीटा, फिर पुलिस को सौंप दिया. गंधारी गांव निवासी विनोद सिंह (19) ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. बताया जा रहा है कि अभियुक्त विनोद ने गुरुवार की दोपहर उसको गांव के एक सरकारी विद्यालय में बुला कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने गांव में काफी खोजबीन कर अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पालकोट थाना पहुंच कर अभियुक्त के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. शुक्रवार की सुबह अभियुक्त को पालकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कटर मशीन से कटा युवक का पैर

गुमला. जारी थाना के किताम गांव निवासी कृष्णा सिंह (30) का पैर कटर मशीन से कटने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर पीसीके भगत ने उसका प्राथमिक इलाज किया. उसका इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे अपने घर की ढलाई के लिए कटर मशीन से बांस काटने के क्रम में अचानक कटर मशीन उनके हाथ से छूट गया व उसके पैर में जा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है