सिसई. थाना क्षेत्र के लकेया गांव निवासी मंगरा उरांव की पत्नी मनती देवी (38) की सोमवार को नहाने के क्रम में लकेया ढोढहा में डूब कर मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार मानती देवी दोपहर तीन बजे अकेले नहाने व कपड़ा धोने ढोढहा गयी थी. शाम को ग्रामीणों ने उसके शव को पानी में तैरता हुआ देख इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में उसे पानी से निकाल कर सिसई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. नहाने के क्रम में मनती देवी के गहरे पानी में जाने से डूबने से मौत होने की आशंका ग्रामीणों ने जाहिर किया है.
पंखा से महिला की हथेली कटी
भरनो. प्रखंड के तुरीअंबा गांव निवासी कलावती देवी (55) की हथेली पंखा से कट गयी. परिजनों ने उसे भरनो अस्पताल ले गये, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी कर दीगयी. जानकारी के अनुसार कलावती घर में कुछ काम कर रही थी, तभी उसकी हथेली चलती पंखे से टकरा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है