अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

अधेड़ ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 9:16 PM

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रेम नगर निवासी 52 वर्षीय भीनसू गोप ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त मृतक घर पर अकेला था. जानकारी के अनुसार घटना का पता शनिवार की शाम करीब पांच बजे चला. मृतक की भाभी राधा देवी ने बताया कि भीनसू गोप सुबह दिखायी दिये थे. लेकिन उसके बाद काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले. बुलाने के लिए जब वह उन्हें देखने गयी और दरवाजा खोला तो उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया. राधा देवी ने बताया कि भीनसू गोप घर में अकेले रहते थे. लेकिन उनका खाना-पीना उनके (भाभी के) घर पर ही होता था. रोज की तरह सुबह उन्हें देखा गया था. लेकिन दिन भर बाहर न आने पर उसे बुलाने गये थे. शव को फंदे से लटकता देख परिजनों ने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरवाया. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य मेरी लकड़ा पीड़ित परिवार से मिल कर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है