मनोरंजन का बेहतर माध्यम साबित होगा यह पार्क : विधायक
बाइपास रोड तर्री में 30 एकड़ में बने शहीद तेलंगा खड़िया जैविक पार्क का उदघाटन
गुमला. गुमला के बाइपास रोड तर्री में वन विभाग गुमला द्वारा 30 एकड़ भूखंड पर बनाये गये शहीद तेलंगा खड़िया जैव विविधता पार्क मंगलवार से शुरू हो गया है. पार्क का उदघाटन विधायक भूषण तिर्की, एसपी हरिश बिन जमां, डीएफओ बेलाल अहमद अनवर, जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, डीडीसी दिलेश्वर महतो व प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कहा है कि पार्क की सुंदरता अद्भुत है. पूरी तरह प्राकृतिक रूप में है. गुमला ही नहीं आसपास के जिले के लोगों के मनोरंजन का बेहतर माध्यम साबित होगा. वन विभाग गुमला ने जिले वासियों को एक सुंदर उपहार पार्क के रूप में दिया है. पार्क का नाम स्वतंत्रता सेनानी तेलंगा खड़िया के नाम पर रखा गया है, जिससे पार्क का महत्व और बढ़ गया है. कहा कि पार्क मनोरंजन के साथ लोगों को प्राकृतिक के साथ सीधे जोड़ेगी. विधायक ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी जब मेरे पास जैविक पार्क बनाने का प्रस्ताव लेकर व अनुशंसा कराने आये, तो मैंने पार्क बनाने के प्लान को समझा. इसके बाद मैंने बिना रुके पार्क बनाने की अनुशंसा कर दी. आज खुशी हो रही है. मेरे द्वारा किये गये अनुशंसा के बाद तेजी से पार्क का निर्माण हुआ और आज से पार्क गुमला के लोगों के लिए खोल दिया गया है. गुमला वासी पार्क का आनंद लें. साथ ही प्रकृति से जुड़ कर रहने का संकल्प लें. प्राकृतिक नियमों के अनुरूप बनाया गया है पार्क : एसपी एसपी हरिश बिन जमां ने कहा कि गुमला जिले में मेरी पदस्थापना उस समय जब जिले में विकास के वास्तविक कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण में प्राकृतिक नियमों का पूरी तरह पालन किया गया है. पार्क टूरिज्म को बढ़ावा दे रहा है. पार्क में क्रिकेट खेल के साथ लोगों के लिए एडवेंचर की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पार्क की मर्यादा को बनाये रखेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा प्रोजेक्ट पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए. गुमलावासियों के लिए यह घूमने की सुंदर जगह हो गयी. विधायक की अनुशंसा पर पार्क बना : डीएफओ डीएफओ बेलाल अहमद अनवर ने कहा कि जनता व पर्यावरण के बीच कैसे तालमेल बैठा सकते हैं और कैसे दोनों को जोड़ सके. इसके लिए यह पार्क बनाया गया है. यहां कई प्रकार की सुविधाएं हैं. मनोरंजन के अलावा यहां पर्यावरण और सुकून मिलेगा. अगर आप सुकून चाहते हैं, तो प्रकृति के करीब आकर सुकून मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधायक की अनुशंसा से ही पार्क बना है और विधायक की अनुशंसा से पार्क का नाम शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर रखा गया है. अब जरूरी है इस पार्क की देख-रेख करने की. पार्क मनोरंजन के साथ सुकून देगा : उपाध्यक्ष जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि यह पार्क प्राकृतिक सौंदर्य व जैव विविधता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. पार्क जिले वासियों को मनोरंजन के साथ सुकून भी प्रदान करेगा. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने कहा कि जैव विविधता पार्क गुमला जिला वासियों के लिए नववर्ष व क्रिसमस का सौगात है. यह पार्क अन्य जिले के लोगों के लिए भी मनोरंजन का साधन बनेगा. जिले में धार्मिक स्थल व पर्यटन स्थल बहुत हैं. लेकिन मनोरंजन के साधन कम थे. पर अब मनोरंजन मिलेगा. पार्क में बैटरी चलित वाहन चालू हो : अध्यक्ष जिला परिषद गुमला की अध्यक्ष किरण बाड़ा ने प्रकृति से जुड़े पार्क निर्माण पर वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्क गुमला जिला के लिए एक बेहतरीन उपलब्धि है. जिले वासियों के मनोरंजन की कमी को पार्क दूर करेगा. उन्होंने वन विभाग से पार्क में बैटरी वाहन संचालित करने की मांग की. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वगत किया गया. विधायक, एसपी समेत अन्य अतिथियों ने पार्क का फीता काट कर उदघाटन किया. लाखों रुपये का मुआवजा का वितरण : इस अवसर पर वन विभाग ने जंगली जानवरों से पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच लाखों रुपये का मुआवजा राशि का वितरण किया गया. वहीं हाथियों से सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को टॉर्च प्रदान किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम में जय सरना स्कूल ढिढौली के बच्चों ने नागपुरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. छात्रा आराध्या कुमारी ने कविता व शिक्षक ने नागपुरी गीत प्रस्तुत की. मौके पर प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श, डीडीसी दिलमेश्वर महतो, वन विभाग के प्रधान लिपित आशीष भगत, चैतू उरांव, कलीम अख्तर, रंजीत सिंह सरदार, मो लड्डन, मो साजिद, मो फिरोज, मो इरफान, भोला चौधरी, मुनेश्वर राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
