टूटा मिला चुंदरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का प्लिंथ प्रोटेक्शन, दीवारों में दरार
चुंदरी पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर समेत आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
घाघरा. डीडीसी दिलेश्वर महतो ने सोमवार को घाघरा प्रखंड के चुंदरी पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर समेत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण में ग्रामीणों ने डीडीसी से आरोग्य मंदिर का प्लिंथ प्रोटेक्शन टूट जाने की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया. लेकिन कार्य ठीक नहीं होने से प्लिंथ प्रोटेक्शन टूट गया है. साथ ही आरोग्य मंदिर के शौचालय की सेफ्टी टैंक में भी पाइप घटिया किस्म का लगाया गया है, जो टूट चुका है. भवन में दरारें पड़ गयी हैं. ग्रामीणों ने शिकायत पर डीडीसी ने टूटे प्लिंथ प्रोटेक्शन, सेफ्टी टैंक व दीवारों का जायजा लिया. मौके पर डीडीसी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभागीय पदाधिकारी निर्देशित कर संवेदक को निर्माण कार्य पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की बात कही जायेगी. डीडीसी ने कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद डीडीसी ने नवडीहा व चुंदरी पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को जर्जर स्थिति में पाया. मौके पर उन्होंने संबंधित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से केंद्र व बच्चों के संबंधित जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत करायी जायेगी. डीडीसी ने केंद्र के बच्चों को टॉफी दी और प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, सीओ खाखा सुशील कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
