स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट आज से

पांच से 10 दिसंबर तक परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जायेंगे मैच

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2025 9:17 PM

गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पांच दिसंबर से स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो रहा है, जिसकी पूरी तैयारी हो गयी है. 10 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को स्टेडियम में स्टेडियम कमेटी गुमला व ब्रदर एफसी गुमला की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा करते हुए इसके भव्य आयोजन के लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी. उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार होंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद गुमला के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, बार एसोसिएशन गुमला के अध्यक्ष श्रवण साहू होंगे. उदघाटन मैच रेड आर्मी गुमला बनाम लट्ठा एफसी गुमला, भगत ब्रदर्स बनाम शैली स्पोर्टस, मुंडा ब्रदर्स बनाम वाइएफसी तेलगांव व न्यू झारखंड बहू बाजार रांची बनाम भगत क्लब के बीच मुकाबला होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव व सचिव कुंदन कुमार ने कहा है कि मैच देखने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लगाया गया है. गुमला खेल नगरी है, यहां खेल के प्रति लोगों में रुझान है. इसलिए मैच में प्रवेश नि:शुल्क है. सुबह नौ बजे से मैच का उदघाटन होगा. पहले दिन चार मैच खेले जायेंगे. आयोजन कमेटी के तेम्बू उरांव व राजनील तिग्गा ने कहा है कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. यह प्रतियोगिता एक तरह से राज्य स्तरीय है. क्योंकि इसमें तीन राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. साथ ही ग्राउंड में विदेशी खिलाड़ियों को भी मैच खेलते देखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है