कार्तिक उरांव के कार्य लोगों के लिए प्रेरणादायी : मधुवा कच्छप
कार्तिक उरांव के कार्य लोगों के लिए प्रेरणादायी : मधुवा कच्छप
भरनो. प्रखंड के चेटो गांव में कार्तिक जतरा सह स्वर्गीय कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह रंगारंग नागपुरी व कुडुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि नगड़ी प्रखंड प्रमुख सह सीपीएम नेता मधुवा कच्छप एवं विशिष्ट अतिथि भरनो प्रमुख पारस नाथ उरांव, समाजसेवी लखन सिंह, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, सुरेंद्र गोप, शंकर उरांव, अफरोज खान व शेख अमीन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मधुवा कच्छप ने कहा कि कार्तिक बाबा के नाम पर लगाये जाने वाले इस जतरा में मुझे आने का मौका मिला. ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव न केवल एक महान नेता थे, बल्कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले प्रेरणास्त्रोत थे. उन्होंने शिक्षा, समाज सुधार व विकास के क्षेत्र में जो कार्य किये. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है. श्री कच्छप ने यह भी कहा कि जतरा केवल लोगों का भीड़ नहीं, बल्कि यह झारखंड की आत्मा है. जहां लोक आस्था, कला, संस्कृति, परंपरा व समुदाय की एकता एक सूत्र में बंधी हुई है. यहां की मिट्टी में रची बसी यहां की परंपरा हमें अपनों से जोड़ने का काम करती है. इस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवधर्न के लिए हम सबको प्रतिबद्ध रहना चाहिए. वहीं जतरा के बाद रात्रि में रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत नृत्य की प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
