करनी ने टाटी को 5-3 से हरा कर जीता खिताब
करनी ने टाटी को 5-3 से हरा कर जीता खिताब
डुमरी. सरना नवयुवक समिति ने जिलिंग टोली गांव में खेलकूद सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. मुख्य अतिथि प्रखंड सरहुल पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगरनाथ भगत, मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश उरांव थे. फाइनल मैच करनी बनाम टाटी के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी में करनी ने टाटी को 5-3 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व में फाइनल मैच खेलने वाली दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त व फुटबॉल को किक मार कर शुभारंभ किया. अतिथियों ने खेल पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेलकूद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. इससे पूर्व में खेलकूद में 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस लड़का, लड़की वर्ग का, मुर्गा लड़ाई, बम गिरा रेस, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, गणित रेस, कुर्सी रेस, घड़ा फोड़ रेस आदि प्रतियोगिता करायी गयी. अतिथियों व आयोजन समिति ने खेलकूद व फुटबॉल मैच विजेता व उपविजेताओं को खस्सी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व समिति की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जून उरांव, श्रीराम उरांव, वासुदेव भगत, बच्चू उरांव, मनोहर उरांव, रोशन कुमार, विकास भगत, मीना देवी, शशिकला देवी, रवींद्र, अनिल उरांव, सूरज भगत, आभा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
