निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं : मेरी लकड़ा
स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण में लग रही घटिया सामग्री, जिप सदस्य ने कर्मियों को लगायी फटकार
चैनपुर. चैनपुर प्रखंड की मालम पंचायत स्थित ग्राम रातू में लगभग 55 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों के उपयोग पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी है. बीते रविवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. शिलान्यास के बाद कार्य शुरू हुआ. कार्य का पंचायत प्रतिनिधियों जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया गुंजन मार्था केरकेट्टा व पंसस अनिता एक्का ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्रियों का उपयोग किये जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने मौके पर कार्यरत कर्मियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि इन सामग्रियों को तत्काल बदला जाये और गुणवत्ता युक्त सामग्रियों का उपयोग किया जाये. जिप सदस्य ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करने की बात कही. साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की कि वे स्वयं की निगरानी में कार्य को पूरा करायें, ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो. कार्य के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमी नजर आये, तो तुरंत मुझे फोन पर सूचित करें. जब आप जागरूक रहेंगे, तभी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा. यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र खुलेगा, तो क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. लोग स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
