बच्चों से एमडीएम मंगाने के मामले की प्रखंड प्रशासन ने की जांच

बच्चों से एमडीएम मंगाने के मामले की प्रखंड प्रशासन ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 10:56 PM

भरनो. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि कुम्हरो के हेडमास्टर अरविंद कुमार तिवारी द्वारा बीते 28 नवंबर को अपने स्कूल के बच्चों से डेढ़ किमी की दूरी तय कर एनएच- 43 के बगल स्थित किराना दुकान से एमडीएम की सामग्री मंगवाने का मामला दैनिक अखबारों में 29 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. खबर को संज्ञान में लेते हुए भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कुम्हरो स्कूल के हेडमास्टर को स्पष्टीकरण किया था. स्पष्टीकरण का जवाब में हेडमास्टर द्वारा एक पत्रकार पर ही आरोप लगा दिया कि पत्रकार द्वारा स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को रोक कर टॉफी व बिस्कुट का लालच देकर हेडमास्टर के खिलाफ बोलवा कर बीडीओ बनाया और अखबारों में छाप कर वायरल कर दिया है. स्पष्टीकरण का जवाब के बाद बीडीओ भरनो ने एक जांच टीम का गठन कर गुरुवार को कुम्हरो स्कूल भेजा गया. जांच टीम में शामिल प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार झा, जेइ तारीक अनवर, मनरेगा एकाउंटेंट जीतेंद्र मिश्रा, पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक बिपिन कुमार व पंसस बिरसा उरांव द्वारा एमडीएम का सामग्री लाने वाले बच्चों, स्कूल के कई अभिभावक, ग्रामीण व एसएमसी अध्यक्ष बीरेंद्र उरांव से बारी-बारी से पूछताछ की. सभी ने एक स्वर में कहा कि हेडमास्टर द्वारा हमेशा बच्चों को एमडीएम की सामग्री लाने के लिए दुकान भेजा जाता है. वहीं बच्चों ने बताया कि सामग्री लाने के अलावा हमलोगों से बांस भी कटवाते हैं. जांच के बाद पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने कहा कि बीडीओ के आदेश पर मामले की जांच की गयी है. हेडमास्टर द्वारा स्कूली बच्चों से एमडीएम की सामग्री मंगवाने का मामला सही पाया गया. बच्चों से स्कूल में अन्य कार्य भी कराये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है