एंबुलेंस नहीं मिलने से हुई मौत की बीडीओ ने की जांच

एंबुलेंस नहीं मिलने से हुई मौत की बीडीओ ने की जांच

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 9:39 PM

चैनपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर (सीएचसी) में एंबुलेंस नहीं मिलने से घायल युवक की मौत के बाद शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने सीएचसी का निरीक्षण किया. मामले की जांच भी की. बीडीओ के पहुंचने से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल सीएचसी चैनपुर की स्थित इन दिनों ठीक नहीं चल रही है. यहां मरीजों से अवैध उगाही हो रही है. मरीजों की जान भी जा रही है. निरीक्षण के दौरान बीडीओ यादव बैठा ने एक-एक कर सभी स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की. बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने आये दिन सामने आ रहे मामलों पर तुरंत ध्यान देने और अवैध उगाही को तत्काल रोकने का निर्देश दिया. एंबुलेंस समय पर उपलब्ध कराने के लिए कहा. जिससे किसी मरीज की जान न जाये. उन्होंने कहा कि अधिकांश गरीब वर्ग के लोग ही इलाज के लिए सीएचसी आते हैं. जिनके पास पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में उनसे जबरन या अवैध तरीके से पैसे की मांग करना उनकी मजबूरी का फायदा उठाना है. युवक की मौत को काफी दुखद घटना बताते हुए जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने तत्काल एंबुलेंस की जरूरत पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है