सड़क निर्माण से बढ़ी मुसीबत, पैदल चलना भी हुआ दूभर

सड़क निर्माण से बढ़ी मुसीबत, पैदल चलना भी हुआ दूभर

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 10:38 PM

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के मालम से कोल्हूकोना तक बन रही सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों के लिए वरदान के बजाय अभिशाप बन गया है. संवेदक व अधिकारियों की लापरवाही से सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जगह-जगह कीचड़ जमा होने से खासकर जनजातीय परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाने से भी वंचित हो रहे हैं. वैकल्पिक रास्ते की कमी व धीमी गति का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. साथ ही संवेदक की धीमी कार्य गति ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पाकरटांड़ के लोग इस समस्या का सबसे अधिक खामियाजा भुगत रहे हैं. वहीं लोगों को साप्ताहिक बाजार व सरकारी कार्यालय जाने में दिक्कत में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण सुरेश असुर ने बताया कि साप्ताहिक बाजार जाने व प्रखंड कार्यालय जाने के लिए उन्हें 15 किमी पैदल चल कर मालम मेन रोड तक जाना पड़ता है. तब जाकर उन्हें पक्की सड़क मिलती है. यह लंबी दूरी लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. नन्हू असुर ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क में इतनी कीचड़ हो गयी है कि साइकिल तक चलाना संभव नहीं है. उन्होंने संवेदक से वैकल्पिक रास्ता बनाने की गुहार लगायी है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से चल सके. पंचायत व प्रखंड से सीधा संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस खराब सड़क के कारण उनके गांव का सीधा संपर्क पंचायत व प्रखंड कार्यालय से टूट गया है. गैस सिलिंडर लेना, राशन लेना या खाद खरीदने जैसे रोजमर्रा के कामों में भी उन्हें काफी समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है