आयुष राज के अर्द्धशतक से एलिट-11 ने जीता उदघाटन मैच

शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में गेट टू गेदर सीजन- 5 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2025 10:16 PM

गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, पूर्व नप अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, मुनेश्वर साहू, जितेंद्र कुमार सिंह व शशि प्रिया बंटी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच जेएमडी बनाम एलिट-11 के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिट-11 की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये, जिसमें आयुष राज ने सर्वाधिक 27 बॉल में 65 रन व मनोज साहू ने 13 बॉल पर 17 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्मी ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी जेएमडी की पूरी टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 85 रन बना सकी. जेएमडी की ओर से एकलव्य ने 20 व मितराज ने 21 रन की पारी खेली. एलिट-11 की ओर से सुनील व अजय ने दो-दो विकेट झटके. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एलिट-11 के आयुष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मनीष कुमार साहू, बबलू वर्मा, विकास कुमार, रोहित उरांव, कुंदन कुमार, ओमशंकर सिंह, मनोज चौधरी, लाल शेखर नाथ शाहदेव, सिद्धेश्वर सिंह, सौरभ कुमार अंकित, शशि रंजन, पुनीत सोनी, विनीत नाग, शुभम सिंह, आनंद भारती, संजय कुमारन गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है