डीएवी स्कूल की बसों में मिली अनियमितता, 43 हजार का चालान कटा
डीएवी स्कूल की बसों में मिली अनियमितता, 43 हजार का चालान कटा
गुमला. स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुमला प्रशासन की सख्ती लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल व जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने डीएवी स्कूल को जांच के दायरे में लिया. इस दौरान स्कूल बसों व निजी वाहनों में गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की गयी. इसमें एक विंगर वाहन जब्त किया गया और 43 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. डीएवी स्कूल में चल रही बसों की जांच के दौरान डीटीओ व डीइओ ने नियमों की घोर अनदेखी को लेकर प्रिंसिपल को फटकार लगायी. बसों में कई अनियमितताएं पायी गयीं. अग्निशामक यंत्र एक्सपायर्ड था. कई बसों में लगे अग्निशामक यंत्र की वैधता समाप्त हो चुकी थी, जो आपातकाल में बच्चों की जान को खतरे में डाल सकती थी. बसों में सीसीटीवी और जीपीएस जैसे अनिवार्य सुरक्षा उपकरण नहीं लगे थे. बसों में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए अतिरिक्त लाइटें लगी पायी गयी, जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जुर्माना लगाया.
गुमला में एक दिन में कटे 140 चालान
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने दल-बल के साथ सिसई रोड में स्कूल छूटने के ठीक समय पर स्कूलों के पास पहुंचे और भारी-भरकम जुर्माना लगाया. डीसी प्रेरणा दीक्षित व पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के संयुक्त निर्देश पर चले इस अभियान में 140 लोगों के वाहनों का चालान काटा गया, जिसमें वाहन चालक व बच्चों के अभिभावक दोनों शामिल हैं. ये सभी गाड़ियां संत पात्रिक और संत इग्नासियुस स्कूलों के बच्चों को ले जा रही थीं. नियमों की अनदेखी करने पर इन स्कूलों के बच्चों के गार्जियन को भी जुर्माना लगाया गया. डीटीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बच्चे किसी परिस्थिति में गाड़ी लेकर स्कूल न पहुंचे. यदि ऐसा होता है, तो स्कूल प्रशासन को तुरंत ऐसे बच्चों का नाम और गाड़ी नंबर अधिकारियों को सूचित करना होगा. डीटीओ ने एक बार फिर दोहराया कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों का बचना मुश्किल है. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया हेलमेट पहन लेना ही बचने का एकमात्र रास्ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
