जमाकर्ता चुप रहेंगे, तो मेहनत के जमा पैसे मिलना असंभव : विजय

ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमुख नेताओं की ऑनलाइन बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2025 9:53 PM

गुमला. ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमुख नेताओं की ऑनलाइन बैठक मंच के नेता गोंयदो महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जेएनडी केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि जमाकर्ताओं का भुगतान सुनिश्चित करने व कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए संसद से पारित अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध एक्ट 2019 झारखंड में जल्द लागू होना चाहिए, ताकि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, बेड़ो बैंक, पल्स, वेलफेयर, विश्वामित्र, बारिश, इत्यादि दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में झारखंड के मेहनत के पैसे जमा करने वाले जमाकर्ताओं की भुगतान सुनिश्चित हो सके. उन्होंने मंच के नेताओं से कहा कि अधिक से अधिक विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में पैसा जमा करने वाले जमाकर्ताओं को संगठित करें, तभी केंद्र व राज्य सरकार पर दबाव बनेगा. क्योंकि कंपनी व सरकार तथा जिम्मेवार लोग सभी भुगतान करने के मामले में चुप हैं. ऐसी स्थिति में जमाकर्ता भी चुप रहेंगे, तो मेहनत के जमा पैसे मिलना असंभव है. बैठक में गुमला समेत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिला मुख्यालय में सितंबर माह से भुगतान की मांग को लेकर कार्यक्रम शुरू करने, प्रमंडल के प्रखंडों में जाकर जमाकर्ताओं को एकजुट करने तथा ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट व झारखंड नवनिर्माण दल के बैनर तले शहीद भगत सिंह जयंती 28 सितंबर को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कैडर कन्वेंशन में भाग लेकर भुगतान संबंधी मांगों को भी जोरदार ढंग से उठाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मांगा उरांव, मो इस्लाम, प्रेमचंद तिग्गा, बसंत बड़ाइक, सुखदेव सिंह, प्रभु मिंज, देव कुमार काशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है