हांसदा के फर्जी इनकाउंटर की सीबीआइ जांच हो : देवेंद्र
सूर्य नारायण हांसदा के फर्जी इनकाउंटर की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर गुमला के विभिन्न समाजिक संगठन के लोगों द्वारा गुमला शहर में कैंडल मार्च निकाला गया.
गुमला सूर्य नारायण हांसदा के फर्जी इनकाउंटर की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर गुमला के विभिन्न समाजिक संगठन के लोगों द्वारा गुमला शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. आदिवासी नेता देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व खनिज की बात करने वाले आदिवासी नेता को खनन माफियाओं और पुलिस ने झूठे आरोप में फर्जी इनकाउंटर कर दिया. हेमंत राज ने आदिवासी की आवाज को दबाने का काम किया है. रामावतार भगत ने कहा कि 500 बच्चों की शिक्षा की बात करने वाला आदिवासी को उग्रवादी बनाकर मौत के घाट उतरना पुलिस की काली करतूत है. विश्वनाथ उरांव ने इस घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. केशव चंद्र ने कहा कि यदि जनता विरोध नहीं करती है तो इस पुलिसिया जंगल राज में हर आदिवासी मूलवासी को तस्करों और पुलिस की मिलीभगत से मौत के घाट उतार दिया जाता रहेगा. मौके पर हंदु भगत, विश्वनाथ उरांव, यशवंत सिंह, केशव चंद्र साय, बालकेश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद मिंज, सीतारण उरांव, प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी परीक्षित भगत, निर्मल गोयल, रामवतार भगत लकड़ा, अनित साहू, प्रकाश प्रसाद, ज्योतिश राम, सचिन उरांव, आशीष कुजूर, नीरज तिर्की, रामेश्वरी उरांव, हरिहर साहू सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
