गुमला : कीटनाशक खाने से महिला गंभीर, अस्पताल में भर्ती

भरनो थाना के महादेव चेगरी निवासी सुगंधी देवी (32) ने देर शाम फसल में छिड़काव करने वाला कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2023 12:15 AM

भरनो थाना के महादेव चेगरी निवासी सुगंधी देवी (32) ने देर शाम फसल में छिड़काव करने वाला कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया अपने पति के शराब पीने को लेकर महिला से पति का विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित होकर महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया.