बोलबा में 15 दिन बंद रहेगा साप्ताहिक बाजार, कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए स्वेच्छा से लिया फैसला

सिर्फ सब्जी की दुकानें ही सड़क के दोनों ओर सोशल डिस्टेंस के साथ में लगी.वहीं प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायिक वर्ग एवं लोगों ने 15 दिन तक साप्ताहिक हाट बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया. बाजार समिति के अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये बंद का एलान किया गया. जिस पर प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायिक वर्ग एवं ग्रामीणों ने सहमति दी.

By Prabhat Khabar | April 16, 2021 1:03 PM

Jharkhand News, Gumla News गुमला : प्रखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने स्वेच्छा से गुरुवार को लॉकडाउन रखा. लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखा. वहीं प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगती है पर लोगों ने स्वेच्छा से पूर्ण रूप से बंद रखा.

सिर्फ सब्जी की दुकानें ही सड़क के दोनों ओर सोशल डिस्टेंस के साथ में लगी.वहीं प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायिक वर्ग एवं लोगों ने 15 दिन तक साप्ताहिक हाट बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया. बाजार समिति के अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सुरजन बड़ाईक की अगुवाई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये बंद का एलान किया गया. जिस पर प्रखंड मुख्यालय के व्यवसायिक वर्ग एवं ग्रामीणों ने सहमति दी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version