पीएलएफआइ के चार उग्रवादी गिरफ्तार, तीन हथियार, सात जिंदा कारतूस, दो बाइक व एक मोबाइल बरामद

कुड़ू थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि पीएलएफआइ के चार उग्रवादी पलामू में किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं. उनके पास अवैध हथियार भी है. एसपी के निर्देश पर उग्रवादियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया.

By Prabhat Khabar | June 17, 2021 12:12 PM

लोहरदगा : रांची से मेदिनीनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की योजना के तहत बाइक से जा रहे चार पीएलएफआइ उग्रवादियों को कुड़ू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से तीन हथियार, सात जिंदा कारतूस, दो बाइक व एक मोबाइल बरामद किया है. चारों आरोपियों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. उग्रवादियों ने पूछताछ पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं. पुलिस उग्रवादियों की जानकारी के माध्यम से छापेमारी कर रही है.

कुड़ू थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा को सूचना मिली कि पीएलएफआइ के चार उग्रवादी पलामू में किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं. उनके पास अवैध हथियार भी है. एसपी के निर्देश पर उग्रवादियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया.

टीम में इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, कुड़ू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल उरांव, अवर निरीक्षक राधा रागिनी, सलन पाल केरकेट्टा, सअनि संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकुमार बैठा व पुलिस जवान शामिल थे. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि चारों उग्रवादी कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर स्थित बबलू ढाबा में खाना खा रहे हैं. पुलिस ने बबलू ढाबा में छापेमारी करते हुए चार उग्रवादियों मांडर थाना क्षेत्र के मुरकुनी टांगरबसली निवासी सिराजउदीन अंसारी के पुत्र सोनू अंसारी, बेड़ो थाना क्षेत्र के गडरी गांव निवासी सोमरा उरांव के पुत्र विकास उरांव,

नरकोपी थाना क्षेत्र के तुतलो गांव निवासी भोला बैठा के पुत्र भरत बैठा व नरकोपी थाना क्षेत्र के तुतलो गांव निवासी स्व विशेश्वर चौबे के पुत्र प्रकाश चौबे को हिरासत में लिया गया. तलाशी के क्रम में चारों के पास एक नाइन एमएम का लोडेड पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, दो देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस दो बाइक काले रंग की पैशन प्रो (जेएच-01सीएफ-3992) व लाल रंग की अपाची बाइक (जेएच- 01सीडब्लू-3442) तथा एक मोबाइल बरामद किया गया हैं.

चारों आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि चारों उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे. तीन आरोपियों पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. चारों उग्रवादियों को पकड़ने में शामिल थाना प्रभारी अनिल उरांव अवर निरीक्षक राधा रागिनी सअनि संजय कुमार सिंह, राजकुमार बैठा व संजय कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए पुलिस मुख्यालय से पुरस्कृत कराने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.

इधर कुडू में पत्रकारों को जानकारी देने के बाद उग्रवादियों को लोहरदगा एसपी ऑफिस लाया गया, जहां एसपी प्रियंका मीणा ने भी उनसे पूछताछ की. एसपी को उग्रवादियों ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं.

Next Article

Exit mobile version