गुमला ने चतरा को 96 रनों से हराया
सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट
गुमला. सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में गुमला ने चतरा को 96 रन से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये. इस मैच में गुमला के आनंद कुमार ने पांच विकेट चटकाये, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया. धनबाद में खेले गये सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम ने 46.1 ओवर में पूरे विकेट खोकर 194 रन बनाये, जिसमें आयुष राज ने 36, आनंद कुमार ने 27, अंकित कुमार ने 25, संतोष कुमार ने 26, यमुना कुमार ने 20 व कमल कुमार ने 13 रन का योगदान दिया. चतरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष भारती ने तीन, प्रशांत रंजन ने दो, बलवंत कुमार ने एक, शक्ति सिंह ने एक, अमन कुमार ने एक, सोनू सिंह ने एक विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी चतरा की टीम आनंद कुमार की तेज रफ्तार व कमल कुमार की फिरकी गेंद के आगे टिक नहीं सकी. चतरा की पूरी टीम 98 रन पर ढेर हो गयी. चतरा की ओर से विनायक साव ने 28, प्रशांत रंजन ने 13 व राहुल कुमार ने 17 रन का योगदान दिया. गुमला की ओर से आनंद कुमार ने आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जबकि कमल कुमार ने 6.3 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाये. आनंद कुमार के ऑलराउंडर प्रदर्शन 27 रन व पांच विकेट के कारण उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
