सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2025 8:54 PM

गुमला. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता तक सरकारी सेवाओं को सीधे पहुंचाना, आवेदन प्राप्त करना व मौके पर ही समाधान उपलब्ध कराना है. इस निमित्त उपायुक्त ने जिले के वरीय पदाधिकारियों व सभी प्रखंडों के बीडीओ से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया है. शिविरों में जाति, आय व आवासीय प्रमाण, अबुआ आवास, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हरा राशन कार्ड समेत प्रमुख योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जायेंगे. साथ ही पेंशन योजनाओं, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वन पट्टा व आंदोलनकारी प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. शिविर में कल्याण मंच की स्थापना की जायेगी, जहां अवितरित जाति प्रमाण पत्र, एसएचजी सदस्यों के आइडी कार्ड, धोती-साड़ी-लुंगी व कंबल जैसी सामग्रियों का स्थल पर वितरण किया जायेगा. इसके अलावा राजस्व अभिलेखों में संशोधन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, आधार व राशन कार्ड अपडेट तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया जायेगा.

गरीबों के बीच जल्द कंबल बांटा जाये : उपाध्यक्ष

गुमला. झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के दक्षिणी छोटानागपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ठंड को देखते हुए जल्द कंबलों का टेंडर कर गरीबों के बीच वितरण शुरू किया जाये. क्योंकि ठंड बढ़ गयी है. ऐसे में जितना जल्द हो कंबलों की खरीदारी कर गरीबों के बीच बांटा जाये. इससे गरीब वर्ग के लोगों को समय पर कंबल मिलने से उन्हें राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है