बकरी चराने गये वृद्ध पर भालू ने किया हमला, भर्ती
बकरी चराने गये वृद्ध पर भालू ने किया हमला, भर्ती
गुमला. सदर थाना के पंडरिया भरदा गांव निवासी 62 वर्षीय सकलदीप साहू पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया. वह बकरी चराने जंगल गया था, तभी भालू ने हमला किया. कुत्तों के भौंकने के कारण भालू भाग गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. भालू के हमले के बाद घायल को रविवार को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. सकलदीप साहू ने बताया कि वह बकरियों को चराने के लिए गांव के अन्य लोगों के साथ दोपहर करीब दो बजे गांव से कुछ दूरी पर गलडा पहाड़ में गया था. इस दौरान झाड़ी से निकल कर अचानक भालू ने उसके सीने पर पंजा मार दिया. इसके बाद वह झाड़ी में जा गिरा और कुत्ते भौंकने लगे. इसके बाद हल्ला करने पर अन्य ग्रामीण भी पहुंचे, तो मौके से भालू भाग गया. लहूलुहान हालत में सकलदीप के परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है.
सड़क दुर्घटना में तीन घायल, रेफर
गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह स्कूल के समीप रविवार को दिन के करीब 11 बजे गुमला से जा रहे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार सिकोई गांव निवासी 40 वर्षीय पोसमस कुजूर, 38 वर्षीय सिबिजयल कुजूर व 45 वर्षीय अंधरियस कुजूर घायल हो गये. तीनों गुमला प्रखंड के तेलंगाव कोनाटोली निवासी हैं. तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों के दाहिना पैर की हड्डी टूट गयी है. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया है. सिबिजयल कुजूर ने बताया कि पोसमस कुजूर रांची में रहता है. उसके चचेरा भाई के अंतिम संस्कार में सिकोई गये थे, जहां से तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने घर तेलगांव कोनाटोली लौट रहे थे, तभी बांसडीह स्कूल के समीप सामने से आ रही हाइवा ने एक ऑटो को धक्का मारते हुए हमारी बाइक में टक्कर मार दी. इससे हम तीनों गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 बुला कर सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
