शत-प्रतिशत लाभुकों का सिकल सेल एनीमिया की जांच व स्क्रीनिंग करायें

जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:19 PM

गुमला.

जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत अब तक हुए सभी कार्यों की समीक्षा व आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया, टीवी, कैंसर, डेंगू, लेब्रेसी, एएनसी चेकअप, एंबुलेंस आदि पर चर्चा की गयी. बताया गया कि गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के बनई व कोनबीर पंचायत को टीबी (यक्ष्मा) मुक्त पंचायत घोषित किया गया है. मौके पर उपायुक्त ने जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों का सिकल सेल एनीमिया की जांच व स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही बिशुनपुर में एक माह के अंदर सभी पीवीटीजी परिवार का सिकल सेल एनीमिया का टेस्ट कराने व कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिदिन का माइक्रो प्लान चार्ट बना कर देने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान कार्ड की चर्चा में उपायुक्त ने समय पर आयुष्मान कार्ड बना कर लाभुक को देने तथा 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत परिवार के लोगों को केवाइसी से जोड़ने का निर्देश दिया. कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उसे सभी लाभुकों के बीच आवंटित करने व लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नियमित एएनसी चेकअप पर बल दिया. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका व सहिया को जागरूक करने व डिलीवरी के बाद लाभुक को मिलने वाले लाभ व सहायता राशि के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उपायुक्त एमटीसी सेंटर, अस्पताल भवन निर्माण कार्य, एंबुलेंस व्यवस्था, अस्पतालों में मशीनी उपकरणों की व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने को कहा. बताया गया कि मिर्गी मरीजों के लिए 29, 30 व 31 मई को डुमरी, बसिया, घाघरा में मिर्गी (एपिलेप्सी) कैंप का आयोजन किया जाना है, बैठक में सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीएस समेत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version