गुमला. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को गढ़वा व सिमडेगा के बीच मैच खेला गया, जिसमें गढ़वा ने सिमडेगा को नौ विकेट से पराजित किया. मैच में गढ़वा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 21.2 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक तेजस कुमार मित्तल ने 22 रनों का योगदान दिया. गढ़वा की ओर से अर्पित कुमार गिरि ने सात ने विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी गढ़वा की टीम ने 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. टीम की ओर से अर्पित गिरि ने नाबाद 40 व हर्षित गिरि ने 13 रनों की पारी खेली. गढ़वा के अर्पित कुमार गिरि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 25 जनवरी को लोहरदगा व गुमला के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर आरडीओ सतीश सिंह, अंपायर अरविंद कुमार सिंह, मोहम्मद ओजैर, राजेश कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, अंकित विश्वकर्मा,आयुष अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, सनी साहू, विनीत नाग, शशि कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
बाल भारती स्कूल में नामांकन जारी
गुमला. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल सिसई रोड गुमला में नामांकन शुरू हो गया है. स्कूल में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक में छात्र-छात्राओं को नामांकन लिया जा रहा है. बच्चों के अभिभावक स्कूल समय में स्कूल के कार्यालय से संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य सुमित जेम्स बखला ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
