समाज को मजबूत आधार प्रदान करते हैं जागरूक नागरिक : जहांगीर

पुसो थाना प्रांगण में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 10:53 PM

पुसो थाना प्रांगण में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिसई. मानवाधिकार दिवस पर पुसो थाना प्रांगण में विशेष जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में पुसो प्लस टू उवि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कॉन्स्टेबल व चौकीदार भी शामिल हुए. कार्यक्रम में थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर खान व पारा लीगल वोलेंटियर पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को मानवाधिकार, संवैधानिक अधिकारों समेत विभिन्न अधिनियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की. साथ ही मानवाधिकार संबंधी महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों गिरफ्तार व्यक्ति के अधिकार, अनुच्छेद 22 के तहत गिरफ्तारी एवं हिरासत संबंधी संवैधानिक सुरक्षा, डीके बसु केस के दिशा-निर्देश, गिरफ्तारी की विधि, गिरफ्तारी मेमो का निर्माण, परिजनों को सूचना देने की बाध्यता, मेडिकल जांच की अनिवार्यता तथा मानवाधिकार उल्लंघन पर दंडात्मक प्रावधान आदि के बारे में बताया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि जागरूक नागरिक ही समाज को मजबूत आधार प्रदान करते हैं. मानवाधिकारों का सम्मान पुलिस व्यवस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे कार्यक्रमों से न केवल आमजन, बल्कि पुलिस बल भी अपने अधिकारों व दायित्वों के प्रति अधिक संवेदनशील व जागरूक होता है. भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियां लगातार आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है