पोकला स्टेशन से कोड़ेकेरा गांव तक 40 किमी की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें

वन विभाग ने रेलवे ट्रैक पर आने वाले हाथियों को बचाने के लिए जारी किया गया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2025 10:11 PM

गुमला. पोकला रेलवे स्टेशन से कोड़ेकेरा गांव व आसपास के क्षेत्रों में हाथियों के विचरण को देखते हुए वन विभाग गुमला ने ट्रेनों की गति सीमा के लिए कॉशन ऑर्डर जारी किया गया है. इसके तहत पोकला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन 40 की स्पीड से कोड़ेकेरा गांव तक गुजरेगी. वन विभाग द्वारा यह आदेश हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए जारी किया गया है. बताते चले कि इन दिनों उक्त क्षेत्र में 14 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. झुंड में तीन बच्चे भी हैं. हाथियों का झुंड कभी-कभी रेलवे ट्रैक पर आ जा रहा है. रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजरने के दौरान यदि ट्रैक पर हाथी आ जाये, तो वे दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. लेकिन हाथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं. डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने बताया कि इन दिनों पोकला रेलवे स्टेशन से कोड़ेकेरा गांव व आसपास के क्षेत्रों में 14 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जो कभी-कभी रेलवे ट्रैक पर आ जा रहे हैं. इससे दुर्घटना की संभावना बनी है. इसलिए रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर एक कॉशन आर्डर जारी किया गया है, जिसके तहत वहां से गुजरने वाली ट्रेने 40 की स्पीड से कोड़केरो गांव तक गुजरेगी. ट्रेनों की स्पीड को कम इसलिए किया गया है, क्योंकि यदि ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रैक पर हाथी आ जाये, तो ट्रेन को आसानी से रोका जा सके और संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. डीएफओ ने बताया कि हाथियों के झुंड द्वारा एक घर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है. प्रभावित परिवार द्वारा आवेदन करने के बाद उसे मुआवजा मुहैया कराया जायेगा. डीएफओ ने बताया कि कामडारा के अलावा चैनपुर प्रखंड के राजाडेरा में भी तीन हाथी घूम रहे हैं. डीएफओ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे हाथियों को छेड़े नहीं, बल्कि उन्हें उनके रास्ते जाने. अधिक परेशानी होने पर वन विभाग को सूचित करें, ताकि हाथियों को पुन: जंगल के अंदर खदेड़ा जा सके. ——————- कामडारा इलाके में घुसे हाथियों के झुंड के मूवमेंट को ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है, ताकि हाथियों का झुंड किस तरफ जा रहा है. उस पर नजर रखते हुए घटनाओं को रोका जा सके. अगले आदेश तक यह कॉशन ऑडर जारी रहेगा. अहमद बेलाल अनवर, डीएफओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है