फेसबुक में दोस्ती हुई, इसके बाद किया दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार

फेसबुक में दोस्ती हुई, इसके बाद किया दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 9:09 PM

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया फेसबुक में लड़का व लड़की की दोस्ती हुई. इसके बाद युवक नाबालिग लड़की के घर गुमला पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गुमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त खूंटी जिला के कर्रा रोड निवासी उदय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि खुद लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. जानकारी के अनुसार गुमला सदर थाना में पीड़िता की मां ने उदय कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने कहा है कि घर पर उसकी बेटी अकेली थी. जब वह शाम को घर आयी, तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है. उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उसकी बेटी के साथ एक युवक था. मां ने अपनी बेटी से युवक के बारे में पूछताछ की. लड़की ने बताया कि फेसबुक में दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवक गुमला आया और कुछ देर घर में आराम करने की बात कहकर घुस गया. इसके बाद चाकू का भय दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. महिला ने आसपास के लोगों को हल्ला कर बुलायी. पड़ोसी जुटे तो युवक को पकड़ लिया. फिर गुमला पुलिस को बुलाकर युवक को सौंप दिया गया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और युवक को अरेस्ट कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है