ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, जेल
ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार, जेल
गुमला. गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवकों में मो इरशाद अंसारी हुसैन (नगर गुमला), मो शाहिद (नामकुम, रांची), मो अली हसन मिल्लत (कॉलोनी लोअर बाजार रांची) समेत एक अन्य युवक शामिल हैं. पुलिस ने इनलोगों के पास से ब्राउन शुगर समेत कई सामान बरामद की है. जानकारी के अनुसार गुमला एसपी हरिश बिन जमां को सूचना मिली थी कि गुमला शहर के बाजारटांड़ के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इस सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, पुअनि विनय कुमार महतो, पुअनि गौतम वर्मा, सअनि सुनील कुमार, सअनि सागीर आलम व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए छापेमरी दल दोपहर में बाजारटांड़ पहुंचा, तो एक शेड के बरामदे में तीन युवक बैठे हुए थे. युवकों से नाम पूछने के बाद तलाशी ली गयी. तीन युवकों के पास से नशीला पदार्थ मिला. इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं एक अन्य स्थान से एक युवक को गिरफ्तार कर उसे भी जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
