चार साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, संदिग्ध व्यक्ति फरार

चार साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, संदिग्ध व्यक्ति फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2025 9:48 PM

गुमला. गुमला जिले के बसिया प्रखंड में एक मार्मिक घटना घटी है. दो दिनों से गायब चार साल की निसीबी कुमारी का शव पड़ोसी शशि पाहन के घर से मिला है. बताया जा रहा है कि निसीबी की गला दबा कर हत्या की गयी है. इधर, शव मिलने के बाद पड़ोसी शशि पाहन अपने घर से गायब है. घटना बसिया थाना क्षेत्र के बनागुट्टू गांव की है. मृतका के पिता करमा खड़िया ने बताया कि निसीबी कुमारी शनिवार से गायब थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परंतु कहीं उसका पता नहीं चला. रविवार की शाम करीब छह बजे जब परिजन निसीबी कुमारी को खोजते हुए पड़ोसी शशि पाहन के घर पहुंचे, तो वहां उसका शव मिला. लेकिन शशि पाहन गायब था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, बताया जा रहा है कि शशि पहन अपने घर में अकेले रहता था. उसकी पत्नी और बच्चे छह साल पहले घर छोड़ कर चले गये हैं. शशि पाहन अक्सर शराब पीकर नशे में रहता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सड़क पर गिरा मिला वृद्ध, इलाज के क्रम में हुई मौत

घाघरा. थाना क्षेत्र के चपका के समीप सड़क किनारे गिरे हुए एक विक्षिप्त वृद्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वृद्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने बताया गया कि वह गांव में घूम-घूम कर अपना भरण पोषण करता था. सड़क किनारे गिरा हुआ वृद्ध को ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने उसे टेंपो से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है