अध्यक्ष के तीन, उपाध्यक्ष के चार व सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने किया नामांकन
बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव. अंतिम दिन समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार
गुमला. बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था. इसलिए बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल रहा. उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन किया. अब तक अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल, रवींद्र कुमार सिंह व श्रवण साहू ने नामांकन किया है. इससे माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा. क्योंकि तीनों उम्मीदवार मैदान से हटने वाले नहीं हैं. ऐसे इस चुनाव में पूर्व अध्यक्ष नंदलाल दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव मैदान में आये हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए राणा नकुल सिंह, अजय कुमार पपलू, चंदन दोमनिम मिंज, विनोद शुक्ला ने नामांकन किया है. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद में चतुष्कोणीय मुकाबला होगा. क्योंकि चारों उम्मीदवार नामांकन करने के बाद चुनाव प्रचार में लग गये हैं. महासचिव पद के लिए अमर कुमार सिन्हा, जगरनाथ गिद्धवार, ओमप्रकाश बाबूलाल, प्रकाशचंद्र गोप व राजनारायण नाग ने नामांकन किया है. पहली बार सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं. अगर इनमें से कोई भी उम्मीदवार नाम वापस नहीं लेता है, तो सचिव पद का चुनाव भी दिलचस्प होने की उम्मीद है. 24 नवंबर को होगा मतदान : चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल ने कहा कि चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्रों की बिक्री के बाद गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कुल 35 सेट नामांकन पत्र बिका था, जिसमें सभी सेट में नामांकन हो गया है. अब नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 10 नवंबर को शाम चार बजे तक होगी. वहीं 12 नवंबर को शाम चार बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 13 नवंबर को शाम 4.30 बजे प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. 24 नवंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. मतदान समाप्त होने के बाद 3.30 बजे से मतगणना शुरू की जायेगी और देर शाम तक विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. चुनाव की सभी प्रक्रिया बार एसोसिएशन भवन गुमला में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
